Breaking News
प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप 18 जुलाई को जिले के भ्रमण पर आएंगे
विभिन्न स्थानीय कार्याक्रमों में होंगे सम्मिलित
राजगढ़ जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप 18 जुलाई, 2025 को दोपहर 12 बजे राजगढ आएंगे। राजगढ आगमन पश्चात जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में प्रगतिरत 50 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यो की समीक्षा एवं जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य एवं पशु पालन विभाग की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 02 बजे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत अंत्योदय प्रबोधन संस्थान, ग्राम गागोरनी नेस्डी रोड़ राजगढ़ में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 02:30 बजे मोहनपुरा डेम पर प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मोहनपुरा डेम पर किसान संगोष्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री काश्यप सायं 04 बजे राजगढ से प्रस्थान करेंगे।