मध्यप्रदेश

स्थानांतरित ए.डी.पी.ओ. मावई को विदाई समारोह में दी गई शुभकामनाएं

देपालपुर (इन्दौर)- जिला एवं अपर सत्र न्यायालय देपालपुर में पदस्थ ए.डी.पी.ओ./अपर लोक अभियोजक एस.एस.मावई के भोपाल स्थानांतरण पर न्यायालय के विश्राम कक्ष में न्यायालयीन स्टाफ की ओर से गरिमापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुये प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने ए.डी.पी.ओ. मावई के कार्यकाल की सराहना की और बताया कि श्री मावई द्वारा अभियोजन के प्रकरणों का शासन के पक्ष में प्रभावी संचालन किया गया। उक्त अवसर पर श्री एस.एस.मावई ने भी वर्ष 2020 से देपालपुर पदस्थापना पर अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए देपालपुर न्यायालय पदस्थापना को एक संगठित और अनुशासित व्यवस्था बताया। श्री मावई ने न्यायालय एवं जिला न्यायाधीश श्री खान द्वारा प्रदत्त सहयोग के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में न्यायालयीन स्टाफ निष्पादन लिपिक बीरेन्द्र जाटव, प्रस्तुतकार अंकित सोनी, स्टेनोग्राफर सागर वशिष्ठ, साक्ष्य लेखक आशिक चौहान, सी.आई.एस. लिपिक अभिलाष सिंह लोधी, दिलीप जोशी, नायब नाजिर दिलीप यादव, कोर्ट मोहर्रर विजय वर्मा, आई.टी. स्टाफ अरशद हसन सहित समस्त न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp