पंजाब के उद्योगपति मप्र में करेंगे ₹15 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को मिलेगा रोजगार

भोपाल। लुधियाना में आयोजित इंवेस्टर्स इंट्रेक्टिव सेशन में पंजाब के निवेशकों ने मप्र में निवेश में रुचि दिखाई है। मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर एक संवादात्मक सत्र में पंजाब के विभिन्न औद्योगिक समूहों से ₹15,606 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनसे 20,275 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पंजाब के औद्योगिक घरानों को मध्य प्रदेश की निवेश नीतियों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संवादात्मक सत्र में औद्योगिक घरानों के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, इंजीनियरिंग, साइकिल, ऑटो पार्ट्स, मशीन टूल्स और खेल उपकरण के क्षेत्र में निवेशकों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। उन्हें मध्य प्रदेश की 18 नई निवेश नीतियों, औद्योगिक बुनियादी ढांचे, सिंगल विंडो सिस्टम और उपलब्ध निवेश अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।
यादव ने 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों और प्रतिष्ठित कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमने-सामने की बैठकें भी कीं। लुधियाना के उद्योगपतियों ने इंदौर, धार, पीथमपुर, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में निवेश करने में रुचि दिखाई है।
ट्राइडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता ने उज्जैन क्षेत्र में एक ओपन यूनिवर्सिटी स्थापित करने में रुचि दिखाई है। JITO, AEPC, FICO, CICU और FIEO जैसे प्रमुख संघों ने भी अपने सदस्यों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने आधुनिक विनिर्माण प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण और निर्यात क्षमताओं का अवलोकन करने के लिए वर्धमान इंडस्ट्रीज, दीपक फास्टनर्स और ट्राइडेंट समूह की औद्योगिक इकाइयों का भी दौरा किया।