Breaking Newsजुर्मदुनियादेशधर्ममनोरंजनलाइफ स्टाइल

दर्द में डूबे आम‍िर, स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्र‍ोड्यूसर नाराज

नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में शोक पसरा हुआ है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को ढूंढ रहीं हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स तक हमले पर दुख व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं कई आर्टिस्ट ने अपने कॉन्सर्ट और अन्य इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है। आमिर खान की 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ इस बीच सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है। शुक्रवार को ओरिजिनल रिलीज के 30 सालों के बाद ‘अंदाज अपना अपना’ को री-रिलीज किया गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था। ऐसे में सुपरस्टार पर सवाल उठाए गए। अब आमिर खान ने इस बारे में बात की है। सुभाष के झा संग बातचीत में आमिर ने कहा, मैं कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ उसे लेकर खबरें पढ़ रहा था। मासूमों की यूं बेरहमी से हुई हत्या के बारे में जानकर मुझ पर बुरा असर पड़ा। मैं (प्रीव्यू में) जाने की हालत में ही नहीं था। मैं इस हफ्ते में किसी और वक्त इसे देखूंगा। 4 नवंबर 1994 को ‘अंदाज अपना अपना’ पहली बार सिनेमाघरों में लगी थी, इसे काफी मुश्किलों का सामना कर बनाया गया था और फिर रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। हालांकि, बाद में फिल्म को पसंद किया गया और अब इसे क्लट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। इस पर आमिर ने बात करते हुए कहा, राज संतोषी और मैं सिर्फ हम ही दो लोग थे जिन्हें इस फिल्म पर भरोसा था। हमें ये बहुत पसंद आई थी, तो जब ये नहीं चली तो हमें बहुत दुख हुआ था और फिर ये होम एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ी सक्सेस साबित हुई। मैं और राज आखिरकार हमें हमाया बकाया मिल गया। प्रोड्यूसर विनय सिन्हा के बच्चों ने भी फिल्म की री-रिलीज और सितारों के इसका प्रमोशन न करने के बारे में बात की है। विनय सिन्हा के तीनों बच्चों का कहना है कि फिल्म को री-रिलीज करने का आइडिया सलमान खान का था। उन्होंने सलाह दी थी कि इसका सीक्वल बनाने के बजाए पिक्चर को सिनेमाघरों में री-रिलीज करवाया जाए। हालांकि, फिल्म से जुड़े किसी भी सितारे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के अलावा किसी तरह के प्रमोशन में मेकर्स का साथ नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp