Breaking Newsकैरियरतकनीकीदुनियादेशमनोरंजनलाइफ स्टाइल

WhatsApp चैट्स पर मिलेगी अब और बेहतर सिक्योरिटी, नए प्राइवेसी फीचर की टेस्टिंग

नई दिल्ली। WhatsApp अपने Android ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जो चैट में प्राइवेसी की एक और लेयर जोड़ेगा। वॉट्सऐप के फीचर ट्रैक करने वाले WABetaInfo के मुताबिक, Meta का यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स अपने शेयर किए मीडिया को रिसीवर की गैलरी में ऑटो-सेव होने से रोक सकेंगे। यह फीचर प्राइवेसी पर फोकस्ड रेस्ट्रिक्शन्स भी देगा, जैसे चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने से रोकना आदि।

WABetaInfo ने बताया कि WhatsApp का ये फीचर ऐप के फ्यूचर वर्जन में आएगा। ये WhatsApp Beta में एंड्रॉयड ऐप के वर्जन 2.25.10.4 में देखा गया है। ये फीचर ऑप्शनल होगा और ऐप की सेटिंग्स से इसे टॉगल कर सकेंगे। अगर सेंडर इसे इनेबल करेगा, तो रिसीवर के डिवाइस की गैलरी में इमेज या वीडियो ऑटो-सेव नहीं होंगे।

WABetaInfo के शेयर किए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, अगर रिसीवर मीडिया को सेव करने की कोशिश करेगा, तो ‘Can’t auto-save media’ का पॉप-अप आएगा। इसमें लिखा होगा: एडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑन है, जो मीडिया को आपके डिवाइस की गैलरी में ऑटो-सेव होने से रोकता है। इसके अलावा WABetaInfo का कहना है कि ये फीचर दूसरे प्राइवेसी-फोकस्ड रेस्ट्रिक्शन्स भी ऑफर कर सकता है। WhatsApp उन चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने से ब्लॉक कर सकता है, जिनमें Advanced Chat Privacy ऑन करने वाले यूजर्स के मैसेज होंगे। इसके अलावा, ये सेम कन्वर्सेशन में पार्टिसिपेट करने वाले को MetaAI चैटबॉट के साथ बातचीत करने से रोक देगा। Meta AI WhatsApp का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है।

बता दें कि WhatsApp में डिसअपीयरिंग मैसेजेस के साथ ऐसा फीचर पहले से है, लेकिन यह नया फीचर स्टैंडर्ड चैट्स में भी वैसी ही प्राइवेसी देगा। WABetaInfo का दावा है कि ये नया फीचर अभी डेवलपमेंट में है और बीटा टेस्टर्स को भी उपलब्ध नहीं है। जो टेस्टर्स Google Play Beta प्रोग्राम से रजिस्टर्ड हैं। हालांकि, WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम करता है, लेकिन सब पब्लिक रिलीज तक नहीं पहुंचते।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp