Breaking Newsछत्तीसगढ़जुर्मदेशमध्यप्रदेशराज्य

छग: में 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में गुरुवार को वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ बड़े अभियान में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सलियों को मार गिराया। रिपोर्ट के अनुसार, बीजापुर में हुई मुठभेड़ में राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) इकाई का एक जवान भी शहीद हो गया। बीजापुर में 18 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर में चार नक्सली मारे गए।

रिपोर्ट के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र (बीजापुर में) में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। तलाशी अभियान जारी है, जिसमें डीआरजी, कोबरा 210 और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम मौके पर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp