छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में लोन के बहाने ग्रामीणों से लाखों रुपये ठगे, SBI का फर्जी बैंक कर्मी गिरफ्तार

रायगढ़।

लोन का लालच देकर ठगी करने वाले फर्जी बैंक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहित चौहान (60 वर्ष) ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर ग्रामीणों से लोन दिलाने का झांसा दिया और कुल 2.40 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. यह मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहित चौहान, जो भजनडिपा मिट्ठूमुड़ा जूटमिल का निवासी है, पिछले साल जुलाई-अगस्त में लोईंग गांव आया. उसने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वह एसबीआई बैंक का कर्मचारी है और 8 लाख रुपये का लोन आसानी से दिला देगा. आरोपी ने पीड़ितों से लोन प्रोसेसिंग के नाम पर पहले 10% राशि यानी 80,000 रुपये प्रत्येक से जमा करने को कहा. इसके बाद पीड़िता पुनीया भगत और दो अन्य महिलाओं ने उसे राशि दे दी. महीनों तक लोन के पास होने का इंतजार करने के बाद, जब किसी के खाते में राशि नहीं आई, तो पीड़ितों ने बैंक का रुख किया. वहां पता चला कि मोहित चौहान बैंक का कर्मचारी नहीं है और उनसे ठगी हुई है. इस ठगी के बाद जब मोहित से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उसने बातचीत बंद कर दी और फरार हो गया. मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी प्रशांत राव के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp