राज्य

पंजाब में सरकारी स्कूलों के मिड डे मील में बदलाव, 1 फरवरी से नई दिशा-निर्देश लागू

पंजाब के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत अब बच्चों को देशी घी का हलवा नहीं परोसा जाएगा. सरकार की ओर से प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत स्कूलों में मिलने वाले साप्ताहिक भोजन मेन्यू में बदलाव के निर्देश दिए गए हैं. ये निर्देश फिलहाल 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक के लिए जारी किए गए हैं. इस निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि सभी स्कूलों में छात्रों को मध्याह्न भोजन बच्चों को कतार में बैठाकर ही परोसा जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी मध्याह्न भोजन प्रभारी की होगी. सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि राज्य के सभी स्कूलों में मेन्यू के मुताबिक ही खाना बनना चाहिए. जिस किसी स्कूल में इन निर्देशों का उल्लंघन होता पाया जाएगा, संबंधित स्कूल प्रधान की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

फरवरी महीने के लिए व्यवस्था
बताया गया है कि ये निर्देश 1 फरवरी से लागू होंगे और 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेंगे. इसी आदेश में बच्चों को मिड डे मील में हलवा नहीं परोसने की बात कही गई है. अब तक सभी स्कूलों में बच्चों को हफ्ते में एक दिन दोपहर के भोजन में देशी घी का हलवा खिलाया जाता था. राज्य शिक्षा विभाग ने मिड डे मिल का नया मेन्यू जारी किया गया है.

जारी हुआ नया मेन्यू
इस मेन्यू के मुताबिक सोमवार को दाल (मौसमी सब्जियों के साथ) और रोटी मिलेगी. वहीं मंगलवार को राजमा-चावल, बुधवार को काले चने / सफेद चने (आलू के साथ) और पूरी / रोटी और किन्नू परोसा जाएगा. इसी प्रकार गुरुवार को करी (आलू और प्याज के पकौड़े के साथ) और चावल, रोटियां मिलेंगी. वहीं शुक्रवार को मौसमी सब्जी के साथ रोटी तथा शनिवार को चना, चावल व खीर परोसा जाएगा. इस मेन्यू में यह भी कहा गया है कि दाल को हर हफ्ते बदल जाएगी.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp