राज्य

नए साल के जश्न पर जाम से बचने के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा: नए साल के जश्न पर लोगों को जाम से बचाने के लिए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. ऐसे में जाम वाले रास्‍तों पर जाने से बच सकते हैं. पार्किंग व्‍यवस्‍था में भी बदलाव किए गए हैं. सड़क पर गाड़ी खड़ी मिली तो वाहन चालक पर लंबा चालान कटेगा. नए साल का जश्‍न कहीं भारी न पड़ जाए, इसलिए नोएडा पुलिस की ओर से जारी ट्रैफ‍िक एडवाइजरी जरूर पढ़ लीजिए. 

नोएडा के कई रास्‍ते बंद रहेंगे 

नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद शुरू हो जाता है. नोएडा और NCR से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है. 

31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगी ट्रैफ‍िक एडवाइजरी  

नोएडा ट्रैफिक पुलिस में DCP ने बताया कि जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी. सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. इस पार्किंग में करीब 3 हजार वाहन खड़े हो सकेंगे. 

यातायात पुलिस ने तैयार की योजना 

नए साल के स्वागत के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा. बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी. यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 

GIP, गार्डन गलेरिया और DLF जाने वाले

DCP ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित GIP, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया. सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp