मध्यप्रदेशराज्य

भोपाल उत्सव मेले में उपहार की बहार सोने चांदी की बरसात

भोपाल।  दशहरा मैदान टी  टी नगर में चल रहे भोपाल उत्सव मेले में मनोरंजन के खजाने के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार है।  इसी के साथ-साथ यहां आने वाला हर वर्ग खरीदारी के लिए उमड़ रहा है।  जहां एक और हर माल से लेकर हर वर्ग के लिए खरीदी का विशेष आकर्षण मौजूद है।  वहीं दूसरी ओर भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा खरीदारों के लिए विशेष उपहार की कूपन व्यवस्था की गई है।  जिसमें सोने चांदी के सिक्के के साथ विभिन्न उपहारों की पेशकश है।

खरीदारी के लिए आया हर वर्ग उत्साहित और प्रफुलित है इनामी योजना से 
 भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि प्रत्येक 200रु. की खरीदारी पर एक कूपन ग्राहक को दिया जा रहा है।  जिस पर प्रत्येक सोमवार ड्रॉ निकाला जाता है, और 101 पुरस्कार बांटे जाते हैं। जिसमें सोने के आठ सिक्के, चांदी के 10 सिक्के, 83 घरेलू उपकरण प्राप्त होते हैं।  सोमवार को निकाले गए ड्रॉ में अफरोज इकबाल वाइफ ऑफ़  डॉअमजद अली को मंच से सोने का सिक्का समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, महामंत्री सुनील जैनाविन व अन्य पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।  लकी ड्रॉ, अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल के साथ समिति के पदाधिकारी और वहां मौजूद दर्शकों के बच्चों द्वारा निकाले गए।  इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, अजय सोगानी, चंद्रशेखर सोनी, अनुपम अग्रवाल, डॉ. महेश गुप्ता, नारायण कुशवाहा, डॉ. योगेंद्र मुखरैया,  वीरेंद्र जैन,  सुमित  गर्ग, कमल, श्वेता  सहित अनेक लोग मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp