खेल

आकाशदीप ने किंग कोहली के बैट से किए विराट से ज्यादा रन, जज्बे की हो रही है तारीफ!

Akash Deep Scored Runs With Virat Kohli Bat: आकाशदीप टीम इंडिया में गेंदबाज के रूप में खेलते हैं, लेकिन उनकी चर्चा बैटिंग के लिए हो रही है. गाब में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में आकाश ने बैटिंग में कमाल कर दिया. वह 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने कमाल ही कर दिया. आकाश की बैटिंग में खास बात यह रही है कि उन्होंने कोहली के बल्ले से खेलते हुए कोहली से ज्यादा रन बना दिए. 

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी में विराट कोहली समेत कई स्टार बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए. कोहली सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन उनके बल्ले से खेलने वाले आकाशदीप दिन खत्म होने पर 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले आकाशदीप को एक बैट गिफ्ट किया था. अब फैंस सोशल मीडिया पर इस बात को उजागर कर रहे हैं कि आकाशदीप ने विराट कोहली के बल्ले से खेलते हुए कोहली से ज्यादा रन बना दिए हैं. 

आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने बचाया फॉलोऑन

आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 39*(54 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोआन से बचाया. चौथा दिन खत्म होने तक बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी क्रीज पर जमी रही. 

चार दिन के बाद मुकाबले का हाल 

चौथे दिन स्टंप्स होने तक टीम इंडिया ने 252/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब टीम इंडिया 193 रनों से पीछे है. टीम इंडिया के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर मौजूद हैं. गौरतलब है मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445/10 रन बोर्ड पर लगाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें दिन मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है. 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp