धर्म

वास्तु दोष ने कर रखा है परेशान? घर में हमेशा बनी रहती है नकारात्मकता, 5 पेंटिंग्स लगाने से मिलेगी राहत!

वास्तु शास्त्र में दिशा, वस्तु और स्थान का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. घर में कौन सा सामान कहां और किस जगह पर रखना है क्योंकि गलत जगह पर रखा सामान आपके घर में नाकारात्मकता ला सकते हैं. इसलिए घर में हर चीज सोच-समझ कर रखना चाहिए. इसी तरह घर में कई लोग पेंटिंग्स लगाते हैं. ये पेंटिंग्स हमारे घर के वातावरण के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं.

जी हां. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भरने और जीवन में उन्नति के लिए पेंटिंग्स भी विशेष महत्व रखती हैं. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से उन पेंटिंग्स के बारे में जो कि वास्तु के अनुसार आपकी जिंदगी को सकारात्मक बना देंगी.

1. हंसों के जोड़े की पेंटिंग
हंसों के जोड़े को प्यार के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. वहीं अगर आप हंसों की जोड़ी की पेंटिग घर में लगाते हैं तो इससे परिवार में आपसी संबंधों में मिठास आती है और इसे बेडरूम में लगाता सही माना जाता है. दांपत्य जीवन में आ रही समस्याएं खत्म होती हैं.

2. दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
हमनें कई बार सुना है कि घर में दौड़ते हुए घोड़े की पेंटिंग्स लगाना बहुत अच्छा माना जाता है. वास्तु के अनुसार अगर आप दक्षिण दिशा में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं तो यह आपके लिए काफी शुभ माना जाता है. यह आपकी सफलता और दृढता का प्रतीक माने जाते हैं.

3. उगते सूरज की पेंटिंग
वास्तु के अनुसार घर में उगते हुए सूरज की पेंटिंग लगाना बहुत अच्छा माना जाता है. इस पेंटिंग को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में ऊर्जा व आशा सहित सकारात्मकता बनी रहती है. इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और उत्साह में वृद्धि होती है.

4. बहती नदी या झरने की पेंटिंग
घर में बहती नदी या घर में की पेंटिंग लगाना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है. इसे घर में उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना अच्छा माना जाएगा. इससे धन के प्रवाह में बढ़ोत्तरी होती है. साथ ही आर्थिक स्थिरता आती है.

5. भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला पेंटिंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा स्थल या ड्राइंग रूम में श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला की पेंटिंग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp