देश

पांच राज्यों में कोहरे की मार, भोपाल में पारा 8 डिग्री पर पहुंचा

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड का दौर शुरू हो गया है। यूपी-बिहार समेत देश के पांच राज्यों में कोहरा छाया हुआ है। मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार रात का टेंपरेचर 8 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 36 साल में नवंबर में यह सबसे कम टेंपरेचर रहा।कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले दो दिनों में बर्फबारी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 30 नवंबर को लैंडफॉल के बाद फेंगल तूफान पुडुचेरी में ही रुका हुआ है, लेकिन कुछ ही घंटों में इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। तमिलनाडु में भी बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी दिल्ली में एक्युआई 375 पर पहुंच गया है। यह अब भी बहुत खराब कैटेगरी में है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दो दिसंबर तक ग्रैप-4 का प्रतिबंध जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp