मध्यप्रदेशराज्य

युवा हिंदू सम्मेलन में शामिल होने आज इंदौर आएंगे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री

इंदौर के लालबाग में आयोजित हिन्दू युवा सम्मेलन मेें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे। वे रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर सम्मेलन मेें अपनी बात रखेंगे। दोपहर एक बजे वे इंदौर आएंगे और दो घंटे रुकेंगेे। उनके आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने मोती तबेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदली है। 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान हैै।

लालबाग पैलेस में हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्थान का ने पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया है। 2 दिसंबर तक चलने वाले इस मेेले में कई बड़े संत शामिल होंगे। अपनी पैदल यात्रा समाप्त करने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस मेले में आने की स्वीकृति दी थी। वे दोपहर साढ़े 12 बजे तक इंदौर पहुंचेंगे और लालबाग पैलेस के मेले में शामिल होंगे।आयोजन स्थल पर 9 ब्लाॅॅक में बैठने की व्यवस्था की गई है।

सम्मेलन के लिए कर्बला मैदान, खालसा स्टेडियम, वैष्णव स्टेडियम, दशहरा मैदान मेें पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मोती तबेला व महूनाका मार्ग बंद रहेगा। वाहन कलेक्टोरेट चौराहा से महूनाका की तरफ ही जा सकेंगे। बागेश्वर सरकार दो घंटे इंदौर में रुकेंगे और विमानतल से सीधे आयोजन स्थल पर ही पहुंचेंगेे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp