राज्य

बिहार के 4 विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज, बेलागंज में जोरदार मुकाबला

बिहार उपचुनाव: बिहार की 4 विधनासभा सीटों पर 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुईं थी. तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. बेलागंज में 56.21 फीसदी, तरारी में 50.10 फीसदी, रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, इमामगंज में 51.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर राजद, बीजेपी, जदयू, जीतनराम मांझी की हम सेकुलर, माले और बसपा के प्रत्याशी हैं. साथ ही जन सुराज पार्टी की घोषणा करने वाले प्रशांत किशोर ने भी सभी चारों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है. उपचुनाव के नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की राजनीति के पुराने और नए क्षत्रपों की स्वीकार्यता और संभावित गठबंधन के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

इमामगंज विधानसभा सीट पर 13 राउंड में वोटों की गिनती होगी. 6 राउंड की काउंटिंग के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रत्याशी दीपा कुमारी आगे हैं. दूसरे स्थान पर चल रहे राजद कैंडिडेट रौशन कुमार दूसरे नंबर पर हैं. विधानसभा चुनाव में राजद के दावे पर मंत्री नितिन नवीन का तंज कहा कि राजद के नेता हवा में रहते हैं, राजद के दावे हवा में रहते हैं, अभी तक के रुझान में ऐसा लग रहा है कि बिहार की चारों सीट पर एनडीए जीतेगी. गया जिले की इमामगंज उपचुनाव 7th राउंड तक की गिनती में राजद के रौशन मांझी पीछे चल रहे हैं. दीपा मांझी आगे चल रही हैं. राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रशासन सरकार की है और हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया, उन्हें पुलिस थाने में बंद कर दिया. 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp