मध्यप्रदेशराज्य

बुधनी में कांग्रेस की शानदार शुरुआत, विजयपुर में बीजेपी को राहत की सांस

मध्य प्रदेश (MP Bypoll 2024) की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है। सबसे पहले बैलेट पेपर पर पड़े वोटों की गिनती शुरू की गई। 

बुधनी (Budhni Bypolls result) में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं, विजयपुर (Vijaypur Bypolls result) में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है।

आज सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। बुधनी और विजयपुर की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव विगत 13 नवंबर को हुए थे। राउंडवार गणना के बाद बुधनी और फिर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा।

यहां जानिए कौन चल रहा आगे?
बुधनी: बुधनी विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

पहले राउंड की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के राजकुमार पटेल को 11207 वोट मिले है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं। 

विजयपुर: विजयपुर में पहले राउंड की काउंटिंग के रुझान सामने आए हैं। पहली राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा आगे चल रहे हैं। 

पहली राउंड की वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा 178 वोटों से आगे हैं। मुकेश मल्होत्रा को 4049 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 3871 वोट मिले हैं।

दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी के राम निवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 10501 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।

तीसरे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के राम निवास रावत 1777 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 14634 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 12857 वोट मिले हैं।

चौथे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के प्रत्याशी 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं।

विजयपुर में पांचवा राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2913 वोटों से आगे हैं। अभी तक हुए पांच राउंड की वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी 5748 से आगे हैं।

छठवें राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं। मतगणना के 6वां राउंड के बाद कुल 5242 से भाजपा आगे…

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp