राज्य

555वें प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब में अद्भुत जलौ और रौनक का नज़ारा

अमृतसर। आज गुरुनानक देव जी की जयंती है। उनके 555वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस पावन अवसर पर अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान किए। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में सुंदर जलौ सजाए गए हैं।

वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। प्रदूषण के चलते श्री हरिमंदिर साहिब स्मॉग की चादर में लिपट गया है। अमृतसर में शुक्रवार को पड़ी सघन स्माग के चलते दृश्यता शून्य रही।

पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि उनकी शिक्षाएं लोगों को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि श्री गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दयालुता और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि यह हमें समाज की सेवा करने और अपने ग्रह को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करे।

सीएम मान ने दी बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी सिख धर्म के संस्थापक, युग परिवर्तक, जगतगुरु, प्रथम पातशाह साहिब श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर कोटि-कोटि बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी ने न केवल लोगों को अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाई, बल्कि संसार के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। आइए हम बाबा नानक के दिखाए मार्ग पर चलें और उनकी शिक्षाओं और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp