राजनीती

महाराष्ट्र की चुनावी सभा में राहुल बोले- मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा, इसलिए खाली लगता है

मुंबई। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी संविधान पढ़ा नहीं है, इसलिए उन्हें लगता है कि संविधान की लाल किताब खाली है। वे महाराष्ट्र के नंदुरबार में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संविधान की प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा- भाजपा को किताब का लाल रंग पसंद नहीं,लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं कि रंग लाल है या नीला। हम इसे (संविधान) बचाने के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं।दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान 20 नवंबर को भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई जाने वाली लाल किताब को शहरी नक्सलवाद से जोडऩे की कोशिश की थी। राहुल ने आगे कहा कि अभी 8 प्रतिशत आदिवासी आबादी के पास संसाधनों में सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  आदिवासियों को वनवासी कहकर उनका अपमान करते हैं।

आदिवासी देश के पहले मालिक 
राहुल ने कहा आदिवासी देश के पहले मालिक हैं। जल, जंगल और जमीन पर पहला हक उनका है, लेकिन भाजपा चाहती है कि आदिवासी बिना किसी अधिकार के जंगल में रहें। उन्होंने दावा किया कि सरकार चलाने वाले 90 अधिकारियों में से केवल एक आदिवासी समुदाय से है। इन्हें देश के विकास में खर्च के लिए अगर 100 रुपये मिलते हैं तो आदिवासी अधिकारी के हिस्से केवल 10 पैसे आते हैं। देश में 100 नागरिकों में आठ आदिवासी हैं, जबकि भागीदारी 100 रुपये में सिर्फ 10 पैसे है। आदिवासी अधिकारी को अच्छे विभाग भी नहीं दिए जाते।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp