राज्य

सोलर ट्री से जगमगाएंगे दिल्ली कैंट के चौराहे और गोलचक्कर

नई दिल्ली । दिल्ली कैंट इलाके के चौराहों और गोलचक्कर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने नौ सोलर ट्री लगाने का प्लान तैयार किया है, जिससे इलाके की सड़कें रोशनी से जगमगा उठेंगी। एक सोलर ट्री में 12 पत्तियां होंगी, जिन पर सोलर पैनल लगे होंगे। खास बात यह है कि जो सोलर ट्री चौराहों या गोलचक्कर पर लगाए जाएंगे उन्हें रोशन करने के लिए बीएसईएस से बिजली लेने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ट्री की पत्तियों पर लगे सोलर पैनल के जरिए ही ट्री को बिजली की आपूर्ति होगी जिससे वह जगमग हो उठेंगे। इससे बिजली की खपत भी नहीं होगी और रोशनी भी सड़कों पर भरपूर रहेगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत नौ सोलर ट्री लगाने के लिए सदर शास्त्री बाजार गोल चक्कर सहित अन्य कुछ जगहों पर लगाने की योजना बनाई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नौ सोलर ट्री लगाने में 91.84 लाख रुपये की लागत आएगी। यह सोलर ट्री पूरा स्टील का बना हुआ होगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp