मध्यप्रदेश

विधायक रामेश्वर शर्मा ने एमपी के पहले डबल डेकर सिक्स लेन एलिवेटेड का निरीक्षण किया

306 करोड़ से 9 मीटर ऊंचा और 3 किलोमीटर लंबा होगा सिक्स लेन डबल डेकर, 18 महीने में बनेगा

भोपाल के लिए बड़ी सौगात, महाकाल की नगरी उज्जैन का सफर भी सुखद होगा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर विधानसभा के संत नगर में बन रहे मध्यप्रदेश के पहले सबसे लंबे डबल डेकर सिक्स लेन ऐलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

विधायक शर्मा ने कहा की संत नगर प्रदेश का बड़ा व्यापारिक केन्द्र है, ऐसे में व्यापारिक गतिविधियों के अप्रभावित रहते हुए कार्य करें। बता दें कि संत हिरदाराम नगर में प्रदेश का पहला डबल डेकर ऐलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है यह कॉरिडोर 306 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर के निर्माण से संत नगर की दशकों पुरानी ट्रेफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही संत नगर की व्यापारिक और रोजगार परक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्य के दौरान व्यापारियों को कोई असुविधा न हो, इस संबंध में विधायक शर्मा ने निर्देश दिए।विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की इंदौर उज्जैन देवास सहित अन्य नगरों में जाने वाले यात्रियों को एवं संत नगर में लगने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

देश भर से उज्जैन में बाबा श्री महाकाल के दर्शन करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस एलिवेटेड के बन जाने से जाम में नहीं जूझना पड़ेगा। उज्जैन में होने वाले आगामी कुंभ में भी इस एलिवेटेड के निर्माण से बड़ी राहत मिलेगी।

 

-18 महीने में यह डबल डेकर फ्लाइओवर बनकर तैयार होगा।

-सिक्स लेन डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाइओवर की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है जमीन से इसकी ऊंचाई 9 मीटर से अधिक रहेगी।

– श्री शर्मा ने कहा कि अब हर 15 दिनों में एलिवेटेड का निरीक्षण किया जाएगा।
– ⁠आगामी कार्ययोजना का विस्तृत चार्ट बनाया जाएगा।

बसों एवं भारी वाहनो को डाइवर्ट पर भी विचार

मंगलवार को सिक्स लेन डबल डेकर फ्लाइओवर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की एलिवेटेड के स्लैब डाले जाने तक इंदौर भोपाल सहित अन्य शहरों को जाने वाली बसें जिनका स्टॉपेज संत नगर या आसपास नहीं है उनको गांधीनगर होते हुए भोपाल बायपास से डाइवर्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह भारी वाहनो को भी भोपाल बायपास से डाइवर्ट किया जाएगा। जिससे नागरिकों को ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु से श्री जावेद शकील, नगर निवेशक श्री अनूप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त यातायात श्री बसंत कौल, एसीपी श्री देवेंद्र यादव, एसडीओ श्री रवि शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp