मनोरंजन

एक बार फिर सलमान खान को मिली धमकी, मांगे 5 करोड़

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक और धमकी मिली है. पिछले कुछ समय से एक्टर की जान को खतरा बताया जा रहा है. उन्हें Y+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है. मगर धमकियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. एक बार फिर धमकी देने वाले ने सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की है. चलिए बताते हैं इस केस की डिटेल.

दावा है कि धमकी देने वाला व्यक्ति जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. धमकी भरे इस संदेश में खान से काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया है. सोमवार देर रात वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला.

धमकी देने वाला क्या बोला

पुलिस के अधिकारी ने कहा कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. संदेश के अनुसार, ‘‘सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या पांच करोड़ रुपये दें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है.’’ 

जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

अधिकारी ने बताया कि संदेश को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और वर्ली पुलिस को दी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस धमकी भरे संदेश के स्रोत की जांच कर रही है और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.

जीशान सिद्दीकी को भी मिली थी धमकी

सलमान खान को इससे पहले भी धमकी भरा संदेश मिला था और उनसे पैसे की मांग की गई थी. यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर 29 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर खान और महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp