मनोरंजन

अमिषा को ‘चलते चलते’ रिजेक्ट करने का है मलाल

मुंबई  । बालीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सनी देओल संग ब्लॉकबस्टर दे चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल को मलाल है कि उन्होंने 2003 की सुपरहिट फिल्म को रिजेक्ट किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म का नाम ‘चलते चलते’ है। अमीषा ने फिल्म को रिजेक्ट किया, तो यह रोल रानी मुखर्जी के पास गया।
इस फिल्म को रिजेक्ट करने का उन्हें आज भी दुख है। उन्होंने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर भी बात की। अमीषा ने खुलासा किया कि उनके सेक्रेटरी ने उन्हें ‘चलते चलते’ के ऑफर के बारे में सही से जानकारी नहीं दी थी, जिसके चलते उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। अमीषा पटेल ने कहा,“अपने प्रोफेशन में, मैंने कुछ फ़िल्में मिस कर दीं। कुछ फ़िल्में बहुत सफल रहीं और कुछ असफल रहीं। मैंने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘चलते चलते’ में काम नहीं किया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह फ़िल्म मुझे ऑफ़र की गई थी। मेरे सेक्रेटरी ने मुझे नहीं बताया कि यह फिल्म ऑफर की गई थी।”अमीषा पटेल ने आगे कहा, “जब फिल्म रिलीज होने वाली थी और शाहरुख खान इसके लिए डबिंग कर रहे थे, तो वे मुझे डबिंग स्टूडियो में ले गए और मुझे कुछ एडिट दिखाए। उन्होंने कहा, ‘आओ, मैं तुम्हें फिल्म के एडिट दिखाता हूं जिसे तुमने मना कर दिया था।’ मैंने जवाब दिया, ‘शाहरुख, मैंने क्या मना किया है?’ और उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म को।’” अमीषा पटेल ने बाद के सालों में एक भी हिट फिल्में नहीं दीं। लेकिन अमीषा ने 2023 में ‘गदर 2’ के साथ शानदार कमबैक किया।
फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपए की कलेक्शन किया, जो 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल थी। बता दें कि ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’ से पॉपुलैरिटी पाने और सनी देओल के साथ ‘गदर’ की बड़ी सफलता के बाद, अमीषा पटेल को अपने फ़िल्मी करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp