चुनावमध्यप्रदेश

लाड़ली बहनों को जल्द मिलेंगे 3 हजार रुपए

भोपाल. मध्यप्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा मंत्री रामनिवास रावत का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान यह घोषणा की। विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले रावत ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में मेरी घर वापसी हुई है। रावत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से होगा। मुकेश मल्होत्रा भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। इधर, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल किया। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेता पहुंचे। पटेल का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से होगा।

वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुनावी मंच से लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा होगा। सरकार ने 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 किया और बहुत जल्द राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना की जाएगी। साथ ही योजना से वंचित रह गईं लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरू कराया जाएगा। कोई भी लाड़ली बहन नहीं छूटेगी। सीएम ने इस बार गोवर्धन पूजा कराहल के गौरस में गौपालकों के बीच करने का ऐलान भी किया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे। विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत इस्तीफ देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसलिए यहां उपचुनाव हो रहा है। वहीं बुधनी में शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वहां उपचुनाव हो रहा है।

रावत के नामांकन से पहले रोड शो

विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रावत के नामांकन से पहले रोड शो हुआ। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए। रोड शो विजयपुर सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक निकाला गया। बाद में गणेश महाविद्यालय परिसर में सभा हुई।

कांग्रेस से भाजपा में मेरी घर वापसी : रावत

बीजेपी उम्मीदवार एवं मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि मैं स्टूडेंट लाइफ से ही बीजेपी से जुड़ा रहा। किसी वजह से मैं कांग्रेस में चला गया। मेरी घर वापसी हुई है। मैं किसी शर्त या किसी कॉन्ट्रैक्ट के तहत नहीं आया। न ही मैंने मंत्री बनाने के लिए कहा। मैं सिर्फ जनता के विकास के लिए यहां आया हूं। मुझसे अगर कह दिया जाए कि चुनाव मत लड़ो, घर बैठ जाओ तो विजयपुर का विकास होता रहेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य : तोमर

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को दिल्ली के टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया। उन्होंने कहा कि रावत बिना किसी लोभ लालच के पार्टी में आए, यह बात सही है। रामनिवास रावत मेरे साथ 2 बार लोकसभा चुनाव लड़े। जब रामनिवास कांग्रेस में थे तब हमारी सरकार विकास तो कराती थी, लेकिन विकास का श्रेय हम उन्हें नहीं लेने देते थे, तब उन्हें थोड़ा दुख होता था। वह हमसे क्षेत्र के विकास के लिए बात करते थे। हमने कहा, पंजे को तोड़ दो और कमल के फूल में शामिल हो जाओ। इस क्षेत्र में विकास की आवश्यकता थी, यहां बड़े नेतृत्व की आवश्यकता थी, इसलिए उन्हें मंत्री बनाया गया।

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भरा नामांकन

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के नामांकन से पहले सभा हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है।

छठवें दिन 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

प्रदेश के दो विधानसभा सीटों में उप चुनाव के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के छठवें दिन गुरुवार को श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। गत 18 अक्टूबर से अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके हैं। अभ्यर्थी शुक्रवार तक ही नाम निर्देशन पत्र भर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp