छत्तीसगढ़राज्य

जलाशय में मिली लाश, पुलिस ने कराई फॉरेंसिक जांच 

राजनांदगाव। जिले के डोंगरगढ़ स्थित पनियाजोब जलाशय एक युवक का शव में मिला है। सड़ी-गली अवस्था में मिले इस शव की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मौत की असल वजह पता लगाने जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पनियाजोब जलाशय में पुलिस को  एक अज्ञात शव मिला। जिसकी शिनाख्ती पुलिस ने डोंगरगढ़ के कबरबला चौक निवासी थामस नायगम के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक 17 अक्टूबर को काम पर जाने घर से निकला था। दो-तीन दिनों से वह लापता था।

पुलिस ने इस मामले में परिजनों के रिपोर्ट पर गुमशुदगी कायम की थी, तब से उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह पनियोजाब बांध में एक शव तैरते देखकर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पानी में डूबे रहने के कारण शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। परिजनों को पोस्टमार्टम के पश्चात शव सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp