खेल

मयंक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने 

हैदराबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने  बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ही मयंक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के नाम ये रिकार्ड है।मयंक ने उन्होंने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन का विकेट लिया। 

मयंक ने इससे पहले ग्वालियर में अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में मयंक ने एक विकेट लिया था। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने एक विकेट लिया। तीसरे मैच में वह दो विकेट लेने में सफल रहे। मयंक ने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रकार तीन मैचों में उन्होंने चार विकेट लिए। सीरीज में उनका इकॉनमी रेट 6.91 रहा है। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था। ऐसे में मयंक सहित युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp