राजनीती

खड़गे और राहुल ने की हेमंत सोरेन से झारखंड चुनाव पर चर्चा 

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चुनावी रणनीति एवं तैयारियों को लेकर चर्चा की ।
सूत्रों का कहना है कि खड़गे के आवास ‘10 राजा जी’ मार्ग पर हुई इस मुलाकात में चुनावी रणनीति से जुड़ी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की सोरेन के साथ यह मुलाकात हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के एक दिन बाद हुई है। हरियाणा में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है और जम्मू-कश्मीर में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
महाराष्ट्र और झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp