खेल

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टेस्ट को मुफ्त में देख सकेंगे प्रशंसक

ग्रेटर नोएडा । यहां अगले माह नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को प्रशंसक मुफ्त में देख सकेंगे। ऐसे में अब तक टिकट का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को राहत मिली है। इस स्टेडियम की क्षमता 12 हजार दर्शकों की है और अब जबकि टिकट नहीं लग रहा है स्टेडियम पूरी तरह भरा रहेगा। इसी माह 23 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम यहां पहुंच जाएगी। टीम 23 को यहां आराम करेगी। इसके बाद 24 और 25 अगस्त को टीम अभ्यास करेगी। वहीं 31 अगस्त से दो सितंबर तक टीम रणजी टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेलेगी जबकि पांच सितंबर को न्यूजीलैंड टीम पहुंचेगी। छह से आठ तक न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास करेगी।
मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंचने वाले दर्शकों को गेट नंबर तीन और चार से निशुल्क प्रवेश मिलेगा। वहीं खिलाड़ियों और वीवीआइपी को गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा। निशुल्क प्रवेश होने के कारण भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं गत दिवस न्यूजीलैंड बोर्ड के तीन सदस्य और अफगानिस्तान टीम के मैनेजर शहर पहुंच गए है। दोनों बोर्ड के सदस्य क्राउन प्लाजा होटल में रुके हैं। इन्होंने मंगलवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही वह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp