राजनीती

Rahul Gandhi ने इस बात के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का जताया आभार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अब एक बार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आधार जताया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी का केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करने के फैसले के लिए आभार जताया है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि मोदी जी, वायनाड में आकर इस भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए आपका धन्यवाद। यह एक अच्छा निर्णय है। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री जी तबाही की भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे।

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11 बजे केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी अब यहां वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगें। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp