राजस्‍थान

वन राज्य मंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

जयपुर, 14 नवम्बरवन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर जिले में बाल दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालाखेडा गेट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया।

वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को देश का अच्छा व सफल नागरिक बनाने में गुरूजनों व माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि देश के विकास एवं शिक्षित समाज के नव निर्माण में शिक्षा की महती भूमिका होती है। उन्होंने बालकों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थी नैतिक आचरण को मजबूत रखते हुए पूर्ण निष्ठा, अनुशासन, कठिन परिश्रम व दृढनिश्चय के बल पर किसी भी मुकाम को प्राप्त कर अपने सपनों साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के ई-गुरूकूल प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय में एक ई-लाइब्रेरी उनके सहयोग से बनवाई जाएगी। उन्होंने बालकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण में पौधारोपण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में विगत वर्ष 7 करोड व इस वर्ष 10 करोड से अधिक पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

 

इस अवसर पर उन्होंने भामाशाह डॉ. विपिन सिंघल, श्री प्रमोद गुप्ता एवं उनके परिवार तथा श्री अरूण जोशी द्वारा उपलब्ध कराई गई शिक्षण सामग्री जिसमें स्कूल बैग, स्कूल जेकेट, मोजे आदि बालकों को भेंट किए। उन्होंने भामाशाहों को साधुवाद दिया। प्रधानाचार्य श्री प्रमोद गुप्ता ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 

केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध-

 

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर जिले में जागृति मूकबधिर विद्यालय में लॉयंस क्लब अलवर सरिस्का के द्वारा आयोजित दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी में शिरकत की।

वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को आगे बढाने के लिए निरन्तर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है जिनका जागरूक रहकर लाभ उठाए। उन्होंने जागृति संस्थान मूक बधिर बच्चों के हित में अनवरत कार्य करने की सराहना कहते हुए भामाशाहों व संस्थान के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। उन्होंने संस्थान के पदाधिकारियों से कहा कि बच्चों को प्रकृति से जोडने व वन्यजीवों की जानकारी प्रदान करने हेतु सरिस्कारणथम्भौर भ्रमण करावे। इसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें उनके सपने साकार करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button