‘लोह पुरूष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में घोघटपुर से सोयत (आगर मालवा) तक निकाली एकता पद यात्रा

राजगढ़ लोह पुरूष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजगढ़ जिले में 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक एकता पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को जीरापुर विकासखण्ड के ग्राम गोघटपुर से एकता यात्रा प्रारंभ होकर आगर मालवा जिले के सोयत में समापन हुआ। यात्रा में सासंद श्री रोडमल नागर, विधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सुश्री अंकिता जैन सहित बडी सख्या में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण योगदान को रेखांकित करते हुए एवं भारत राष्ट्र के अखंडता के नारे लगाते हुए पद यात्रा सम्पन्न की। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ‘लोह पुरूष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की कुटनीति दृढ इच्छा शक्ति नेतृत्व को याद करते हुए आज के एकीकृत भारत को नमन किया।
13 नवम्बर, 2025 को एकता पद यात्रा ब्यावरा विकासखण्ड के ग्राम देवलखेड़ा से प्रारंभ होकर पुनरखेडी, भिलवाडिया होकर करनवास (राजगढ) में एकता यात्रा का समापन होगा।

