छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

मोबाइल वेटनरी यूनिट से गांव -गांव में पशुओं का उपचार।

 

बलौदाबाजार। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, छोटे शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान, सैम्पल कलेक्शन,जांच,रोग की रोकथाम व बचाव हेतु पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा जिले के सभी 5 विकासखंडो में मोबाइल वेटनरी युनिट संचालित किया जा रहा है।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ नरेन्द सिंह ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वेटनरी यूनिट के द्वारा पशुओं के उपचार के साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के बारे में पशु पालको को जागरूक भी किया जा रहा है। उनके द्वारा प्रति दिवस 3 ग्राम का भ्रमण किया जाता है। मोबाइल वेटनरी युनिट की कार्य अवधि सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक है। इस समय टोल फ्री नं 1962 में कॉल करके या संबंधित विकासखण्ड मोबाइल वेटनरी युनिट के बलौदाबाजार डॉ. नेहा यादव 6266358615, भाटापारा डॉ. विनय कुमार 8770683139, कसडोल डॉ. दीपक दीवान 6260445462, पलारी डॉ. गोपाल पटेल 7222948928, सिमगा डॉ चंद्रप्रकाश खरे 9340909443 से संपर्क कर मोबाइल वेटनरी युनिट का लाभ ले सकते है।

Related Articles

Back to top button