
बलौदाबाजार।
बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। तय समय पर सड़कों का पैच रिपेयर कार्य पूरा करने के लिये फिल्ड पर कार्य प्रगति पर है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिसम्बर माह तक जिले में 5 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से 85 सड़कों का पैच रिपेयर कार्य पूर्ण किया जाना है।वर्ष 2025-26 में लोक निर्माण विभाग, संभाग बलौदाबाजार अंतर्गत कुल 10 अनुबंधों, अनुमानित लागत राशि रू. 558.14 लाख के तहत् 85 मार्ग, लम्बाई 540.93 किमी. में बी.टी. पेच मरम्मत कर सुगम आवागमन हेतु कार्य प्रगति पर है।उक्त सभी सड़कों का ब टी पैच रिपेयर दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने ला लक्ष्य निर्धारित है।




