उत्तर प्रदेश
बिजली उपभोक्ताओं के हित में बिजली बिल राहत योजना 2025 लागू

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के हित में बिजली बिल राहत योजना 2025 लागू करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत नेवरपेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत बकाया धनराशि को एकमुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत और मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह योजना घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा भी दी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इससे विद्युत वितरण निगमों की वसूली दर में सुधार होगा, बकाया कटेगा और नई परियोजनाओं के लिए संसाधन उपलब्ध होंगे।



