
छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार । भारत माता सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती का आयोजन प्राथमिक शाला खैरघटा में किया गया इस अवसर पर बच्चों को फल,मिठाई व शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया, कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सबके लिए आज भी प्रासंगिक है उनके आदर्शो पर चलकर हम भारत को सशक्त,समर्थ,स्वाभिमानी एवं विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मगरचबा के सरपंच राकेश ध्रुव,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मती किरण तिवारी,सीएसी अमरदास डहरिया,प्रधानपाठक श्रीमती उषादेवी धुरंधर,शिक्षक श्री मती होमेश्वरी वर्मा, मानसेवी शिक्षक दुलेश्वर वर्मा,सहित ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम संयोजक नीरज परगनिहा,जिला पंचायत सदस्य कु.इंदु जांगड़े, प्रदीप कुर्रे,श्री मती शीला वर्मा,धनंजय साहू ,डमरूधर वर्मा,विनय गुप्ता,बंशीलाल वर्मा ,गुलशन वर्मा,गौरव सेन,टिकेश वर्मा ,हेतराम साहू ,ललित यादव,रोहित वर्मा,तुकेश ध्रुव,लाला वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व सफाई कर्मी, रसोईया तथा शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे,स्कूल स्टाफ की ओर से गुलदस्ता भेंट कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया व ट्रस्ट की ओर से शाला परिवार को सरदार पटेल का छायाचित्र भेंट किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट की ओर से डां राधेश्याम पटेल द्वारा किया गया ।




