पलारी पुलिस की रात्रि गश्त में बड़ी सफलता: 290 पाव देशी मसाला शराब के साथ युवक और नाबालिग पकड़े गए, स्कूटी जब्त
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी टीआई हेमंत पटेल के नेतृत्व में पलारी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
पलारी पुलिस की रात्रि गश्त में बड़ी सफलता: 290 पाव देशी मसाला शराब के साथ युवक और नाबालिग पकड़े गए, स्कूटी जब्त

बलौदाबाजार।पलारी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी टीआई हेमंत पटेल के नेतृत्व में पलारी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बिनौरी और कोसमंदी के बीच रात्री पेट्रोलिंग गश्त के दौरान पुलिस को एक स्लेटी रंग की टीवीएस जुपिटर स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) संदिग्ध हालत में जाते दिखाई दी। पुलिस को देखकर स्कूटी सवार युवक तेज रफ्तार से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, आरक्षक राजेश नवरंगे और संजय गुप्ता ,मनोज वर्मा ने पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर स्कूटी में 06 जूट के बैगों में भरी 290 पाव देशी मसाला शराब (कुल 52.200 ब्लक लीटर) बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी अश्वनी कुमार सोनबरसा पिता ईश्वर प्रसाद सोनबरसा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कंजी थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार और एक नाबालिग साथी को पकड़ा।
दोनों से पूछताछ में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद पुलिस ने शराब और स्कूटी को जब्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के दिशा-निर्देश पर अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।