दतान में अवैध शराब बिक्री से ग्रामीणों में आक्रोश
ज्ञापन देकर बोले हाई स्कूल के सामने ही बिक रहा अवैध शराब,
दतान में अवैध शराब बिक्री से ग्रामीणों में आक्रोश
ज्ञापन देकर बोले हाई स्कूल के सामने ही बिक रहा अवैध शराब,
कमलेश रजक
बलौदाबाजार(लवन)। पुलिस थाना लवन क्षेत्र के ग्राम दतान (ख) में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण लवन थाना पहुंचे उन्होंने थाना प्रभारी अमित पाटले को ज्ञापन सौंपकर गांव में अवैध रूप से चल रही शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ग्रामसभा में सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री नहीं होगी। इसके बावजूद कुछ लोगों के द्वारा चोरी-छिपे शराब बेचने का काम कर रहे है। यह तक की एक शराब कोचियां के द्वारा बेखौफ होकर शासकीय हाईस्कूल के सामने देशी-अंग्रेजी एवं महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में हाईस्कूल के 100 मीटर के दायरे में ही खुलेआम शराब बेची जा रही है। इस स्कूल में दतान सहित आसपास के करीब 12 से 15 गांवो के बच्चे पढ़ने आते है। शराबियों की वजह से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि हाईस्कूल के पास ही शराब बेची जा रही है, जिससे छात्राएं छींटाकसी का शिकार भी हो रही है। वही शराबी शराब पीकर पानी डिस्पोजल और शराब की शीशी को वही पर छोड़कर चले जाते है। पढ़ने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं के मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ रहा है। वही स्कूल की छुट्टी होने के बाद शराबी प्रवृत्ति के लोग स्कूल परिसर पर ही शराबखोरी करते है और कचरा फैलाकर चले जाते है। जिससे शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं काफी परेशान है। इसके अलावा गांव में कुछ शराब कोचियों के द्वारा देशी-अंग्रेजी एवं कच्ची महुआ की शराब बेची जा रही है। गांव में जगह-जगह पर कोल्ड्रिग की तर्ज पर शराब मिलने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शराब की वजह से लड़ाई-झगड़ा की घटनाएं आये दिन देखने सुनने को मिल रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच चंदादेवी महिलांग उपसरपंच रामप्रसाद ठाकुर भानू निषाद दुर्गेश पैकरा, गोवर्धन मरावी मुकेश ठाकुर भोको निषाद सुरेन्द्र ठाकुर रूखमणी निषाद गंगा सागर प्रेमबाई पैकरा कुंती बारले तितरी निषाद, बरातू यदु परमेश पैकरा सम्मेलाल साहू गीता मिरी कृष्णा साहू मोतीलाल घृतलहरे नारायण ध्रुव बेला पैकरा दीवान पैकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पंचगण उपस्थित रहे।




