छत्तीसगढ़

भिलाई में नवरात्रि महोत्सव की धूम, विधायक देवेंद्र यादव ने परिवार सहित किए माता रानी के दर्शन

धर्मपत्नी डॉ श्रुतिका के साथ सेक्टर 6 सेक्टर 5 और सेक्टर 4 के विभिन्न पंडालों में किया दर्शन

भिलाई। नवरात्रि पर्व पर पूरे शहर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल है। जगह-जगह भव्य दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं और माता रानी की आराधना में भक्तजन बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। शहर के प्रत्येक कोने में देवी माँ की महिमा गूंज रही है।

इसी कड़ी में भिलाई नगर विधानसभा के युवा विधायक देवेंद्र यादव भी अपने पूरे परिवार के साथ माता रानी के दरबार में पहुंचे। विधायक अपने पत्नी श्रीमती के साथ विभिन्न दुर्गा पंडालों में गए और माँ जगतजननी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता रानी के चरणों में दीप, फूल और नारियल अर्पित कर प्रदेश और भिलाई वासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

पूरे परिवार के साथ विधायक को पंडालों में देखकर श्रद्धालुओं ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और साथ में पूजा-अर्चना की। भक्ति के इस वातावरण में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि “नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति और संस्कारों का पर्व है। यह हमें सिखाता है कि अन्याय और अधर्म पर सदैव धर्म और सत्य की विजय होती है। माँ दुर्गा से यही प्रार्थना है कि वह सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।”

भिलाई के पंडालों में इस समय विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है। कहीं झांकी के रूप में देवी माँ की अद्भुत प्रतिमाएं सजाई गई हैं तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए माता की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। माता रानी की जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा है।

Related Articles

Back to top button