देश

मछली हो या मगर सब ठिकाने लगाएंगे : सीएम

cm mohan yadav with aap ki adalat

भोपाल। मशहूर ‘आपकी अदालत’ शो का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में मछली परिवार की संपत्ति को हाल ही में ध्वस्त किए जाने का जिक्र करते हैं।

गौरतलब है कि ‘मछली’ परिवार कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया गया था, खासकर नशीले पदार्थों की तस्करी में और भोपाल में उसका 15,000 वर्ग फुट में फैला एक आलीशान फार्महाउस भी था। इसके बाद जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीमों ने जुलाई और अगस्त के बीच लगभग ₹100 करोड़ मूल्य के कई अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। हाल ही में भोपाल में एक तीन मंजिला फार्महाउस को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया।

मुख्यमंत्री वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में शिरकत कर रहे थे। यहां उनसे इस तोड़फोड़ के बारे में सवाल पूछे गए। सीएम यादव ने अपने जवाब में कहा, “हमने बाकायदा नोटिस दिया…सुप्रीम कोर्ट तक गए…और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाँ ये अवैध है…फिर तो तोड़ना पड़ेगा ना…अब मछली हो या मगर सब ठिकाने लगेंगे।”

यह कार्रवाई 30 जुलाई को हुई एक और तोड़फोड़ के बाद हुई है, जब परिवार की ₹100 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति, जिसमें घर, गोदाम, फ़ैक्टरियाँ, फ़ार्महाउस और एक अवैध रूप से बना मदरसा शामिल है को गिरा दिया गया था।

नवीनतम तोड़फोड़ वार्ड संख्या 62, अनंतपुरा कोकता में की गई, जहां परिवार ने अवैध रूप से 15,000 वर्ग फीट का एक भवन बनाया था जिसमें 30 से ज़्यादा कमरे, एक गैरेज, एक पार्क और एक झूला भी था। जानकारी के अनुसार, परिवार ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके ₹150 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति जमा कर ली थी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp