KBC: ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा रहीं कर्नल कुरैशी, व्योमिका सिंह के बुलाव पर विवाद

नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को निजी कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो कंपनी एक तरफ देशभक्ति का प्रचार कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों से मुनाफा कमा रही हैं। सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के एक एपिसोड में आने वाली हैं।
चतुर्वेदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस शो की मेजबानी करने वाले एक “निजी मनोरंजन चैनल” की मूल कंपनी, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने 2031 तक एशिया कप के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं। उन्होंने इशारा किया कि कंपनी एक तरफ देशभक्ति का समर्थन कर रही है और दूसरी तरफ दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच क्रिकेट मैचों से मुनाफा कमा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब इस बात पर गौर करना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा रहीं “वीरांगनाओं” का इस्तेमाल किस तरह मनोरंजन के तौर पर किया जा रहा है।चतुर्वेदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हमारी वर्दीधारी वीरांगनाएं जो आगे चलकर ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनीं, उन्हें एक निजी मनोरंजन चैनल ने अपने शो में आमंत्रित किया है। इस निजी मनोरंजन चैनल की मूल कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने 2031 तक एशिया कप के प्रसारण अधिकार भी हासिल कर लिए हैं। जी हां, वही चैनल जो भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के ज़रिए कमाई करना चाहता है। अब इस बात पर गौर कीजिए।”
इससे पहले 31 जुलाई को यूबीटी नेता ने संसद में भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच जारी रखने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह, जो गृह मंत्री के बेटे हैं, उनको बुलाकर मैच रुकवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैच रुक जाते हैं तो यह “ऑपरेशन सिंदूर की जीत” होगी।
चतुर्वेदी ने संसद में कहा, “मैं गृह मंत्री से कह रहीं हूं कि महोदय, आपको कहीं फ़ोन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप आईसीसी चेयरमैन (जय शाह) से भारत-पाकिस्तान मैच रुकवाने के लिए कह दें, तो मैच नहीं होगा, यह हमारे ऑपरेशन सिंदूर की जीत होगी।”
29 जुलाई को भी चतुर्वेदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जारी रखने पर निशाना साधते हुए कहा था, “अगर यह मैच होता है, तो यह सिर्फ़ सरकार की नहीं, बल्कि बीसीसीआई की भी नाकामी है कि एक तरफ़ आज कारगिल दिवस है, आज हम अपने सशस्त्र बलों को याद करते हैं और देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, और उसी दिन पाकिस्तान के गृह मंत्री, जो पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष हैं, घोषणा करते हैं कि एशिया कप यूएई में आयोजित होने वाला है।”
एशिया कप अगले महीने 9 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसमें ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होगा।