योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा टीम की ऐतिहासिक सफलता, राज्य में चौथा स्थान प्राप्त।
जितेन्द्र कुमार गुप्ता
की रिपोर्ट।
दंतेवाडा: 07 अगस्त 2025 दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की योगासन स्पोर्ट्स टीम ने राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अर्जित किए। रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में आयोजित बालक वर्ग में टीम ने 03 स्वर्ण और 02 कांस्य पदक, तथा कोरबा (छत्तीसगढ़) में आयोजित बालिका वर्ग में 03 स्वर्ण और 03 कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश में चौथा स्थान एवं बस्तर संभाग में प्रथम स्थान हासिल किया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत जी ने टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। *10- 14 आयु वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में निहारिका मौर्य ने स्वर्ण पदक, दिव्या मौर्य ने ट्विस्टिंग बॉडी व्यक्तिगत में कांस्य पदक, सुशांत यादव फारवर्ड बेंड व आर्टिस्टिक सिंगल इवेंट में 2 कांस्य पदक, 14- 18 आयु वर्ग में दिव्या मौर्य ने ट्विस्टिंग बॉडी व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक, 28- 35 आयु वर्ग में धनेश्वरी डहरिया ने स्वर्ण पदक, 35- 45 वर्ष आयु वर्ग में गोरखनाथ यादव ने ट्रेडिशनल व फारवर्ड बेंड इंडिविजुअल इवेंट में 2 स्वर्ण पदक, नरोत्तम सिंह ध्रुव ने हैंड बैलेंस इंडिविजुअल में स्वर्ण पदक, और 45- 55 आयु वर्ग में श्रीमती शशिकला मिश्रा ने ट्रेडिशनल इवेंट में कांस्य पदक व सुपाइन इंडिविजुअल इवेंट में स्वर्ण पदक* जीत कर ज़िले का नाम रोशन किया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के अध्यक्ष श्री भगत राम साहू, सचिव श्री छबील साहू, कोषाध्यक्ष बी एन उईके, बैलाडीला योग समिति किरंदुल के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री अमृत टंडन, महासचिव श्री जितेन्द्र गुप्ता, सचिव श्री दिनेश कुमार साहू, कोच श्री नरोत्तम सिंह ध्रुव, संतोष कलिया निर्णायक – डाकटर मांडी, सुश्री साधना स्तंभ, श्रीमती हेमलता प्रधान, पूर्णिमा साहू , सरिता साहू लक्ष्मी सारवा विश्वनाथ विश्वास एवं समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।
टीम की इस उपलब्धि ने दंतेवाड़ा जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है। आयोजन के सफल संचालन एवं मार्गदर्शन के लिए समस्त सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।