देशमध्यप्रदेश

मानसून सत्र: चाथा दिन: नशीली दवाओं के पैकेट, इंजेक्शन की माला लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

congress mla with medical device

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन (गुरुवार) मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों ने ‘ड्रग माफिया’ का मुद्दा उठाया। विरोध स्वरूप उन्होंने नशीली दवाओं जैसे पैकेट और इंजेक्शन की माला भी साथ रखी।

मोटो के बारे में पूछे जाने पर विधायकों ने मध्य प्रदेश सरकार पर पूरे राज्य में ‘ड्रग माफिया’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पूरे राज्य में ‘ड्रग माफिया’ का जाल इस तरह फैला हुआ है कि यह एक सरकारी योजना जैसा लगता है।

उन्होंने आगे कहा, जिस तरह सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार हर गली-मोहल्ले में करती है, उसी तरह पूरे राज्य में ड्रग माफियाओं की जड़ें जम गई हैं… और इससे युवाओं की जान जोखिम में पड़ रही है।

कांग्रेसियों ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के ज़रिए कांग्रेस का उद्देश्य सरकार से लड़ना है ताकि युवाओं को उनके जीवन और भविष्य की बेहतरी के लिए जागरूक किया जा सके।

‘सरकार बड़ी मछलियों को बचाना चाहती है’

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में एमडी ड्रग तस्कर यासीन अहमद और शाहवर अहमद से जुड़ी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया। आरोपियों पर ड्रग तस्करी, महिलाओं का यौन शोषण और जबरन वसूली के लिए युवाओं पर बेरहमी से हमला करने का आरोप लगाया गया था।

इस मामले पर कांग्रेसियों ने कहा, अगर आप बड़ी मछलियों को बचाना चाहते हैं, तो आपको छोटी मछलियों को मारना होगा। इससे लोगों का ध्यान बड़ी मछलियों से हट जाएगा। इसलिए, यह सब उनकी बड़ी मछलियों (मकसद) को बचाने की रणनीति है। मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हुआ और 8 अगस्त तक चलेगा। इस बीच कांग्रेस विधायक सरकार के समक्ष विभिन्न मुद्दे उठाने पर तुले हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp