मध्यप्रदेश

देपालपुर में 26 जुलाई को आयोजित होगा तहसील विधिक सेवा समिति सिविल कोर्ट देपालपुर की पहल पर श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर द्वारा विशाल नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर

उम्मीदों वाली बस’ से महिलाओं के कैंसर की निःशुल्क विशेष जांच, इंदौर के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

देपालपुर(इंदौर)। ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में प्राथमिक व अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को नि:शुल्क पहुंचाने के उद्देश्य से तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल कोर्ट देपालपुर एवं श्री अरबिंदो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद स्तर का नि:शुल्क प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया जा रहा है, जो 26 जुलाई 2025 दिन शनिवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय बी.एस. महाविद्यालय, देपालपुर में संपन्न होगा। शिविर को लेकर तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान, एसडीएम आर.एम. त्रिपाठी, एसडीओपी संघ प्रिय सम्राट एवं श्री अरबिंदो अस्पताल के सी.ओ.ओ. श्री राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर एक जनजागरूकता और जनसेवा की मिसाल होगा जिसमें इंदौर के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा न केवल नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा, बल्कि अत्याधुनिक उपकरणों से अनेक महत्वपूर्ण परीक्षण भी नि:शुल्क किए जाएंगे। शिविर में श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, इंदौर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भंडारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और इस सेवाभावी पहल का मार्गदर्शन करेंगे। शिविर में जनरल मेडिसिन, सर्जरी विभाग, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं शिशु रोग जैसे चिकित्सा विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे जो हर उम्र और वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण और इलाज करेंगे। इस अवसर पर हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच (RBS), ई.सी.जी. (ECG), ईको (हृदय की जांच), सोनोग्राफी जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी जिनमें उपयोग में लाई जाने वाली सभी मशीने अत्याधुनिक और सटीक परिणाम देने में सक्षम होंगी। महिलाओं में बढ़ते कैंसर के प्रति जागरूकता और समय पर जांच हेतु शिविर की विशेष उपलब्धि होगी — “उम्मीदों वाली बस” जो मध्य भारत की पहली और सबसे आधुनिक कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल यूनिट है इस बस के माध्यम से स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुंह के कैंसर आदि की जांच महिला डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा की जाएगी। यह यूनिट पूरी तरह से प्रशिक्षित स्टाफ एवं तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित है,जिससे ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को समय पर बीमारी की पहचान और बचाव मिल सकेगा। इस समग्र और बहुस्तरीय नि:शुल्क शिविर का उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं बल्कि रोकथाम आधारित स्वास्थ्य संस्कृति को बढ़ावा देना भी है।आयोजकों ने बताया कि श्री अरबिंदो अस्पताल की यह पहल आयुष्मान भारत, PHPS और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणास्पद प्रयास है। देपालपुर जैसे कस्बाई और ग्रामीण अंचल में इस तरह की विशेषज्ञ सुविधाओं का सुलभ होना न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए राहतकारी होगा बल्कि एक स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस कदम भी सिद्ध होगा आयोजकों ने बड़ी संख्या में आमजन से शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क सेवाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है।

 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp