DAV स्कूल के प्री प्रायमरी विंग की चार कक्षाओं का नए भवन में विधि विधान से हुआ शुभारंभ
07 जुलाई सोमवार से नए सत्र 2025 - 26 की हो जाएगी शुरुआत, DAV की चार कक्षाएं लगेगी गोदरीपारा विवेकानंद भवन में
*वनों से ही जीवन है, को सार्थक किया वृक्षारोपण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल ने किया वृक्षारोपण*
एमसीबी/चिरमिरी/
आज DAV पब्लिक स्कूल बरतूंगा चिरमिरी की चार कक्षाओं का शुभारंभ गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सबसे पहले विवेकानंद भवन के प्रवेश द्वार में प्री प्रायमरी विंग के नए भवन का फीता काटकर किया गया, इसके बाद दीप प्रज्वलन और यज्ञ भवन में हिंदू रीति रिवाज से हवन आहुति देकर धर्म शिक्षा की परंपरा का पालन हुआ। सत्र 2025 -26 की चारों कक्षाएं एलकेजी, यूकेजी, क्लास 1 और क्लास 2 की 7 जुलाई से विधिवत शुरू हो जाएगी। उक्त कार्यक्रम में महापौर चिरमिरी राम नरेश राय, मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी अशोक कुमार, एसडीएम चिरमिरी विजेंद्र कुमार सारथी, तहसीलदार चिरमिरी समीर मिश्रा, सब एरिया मैनेजर मनीष सिंह, सब एरिया मैनेजर अरुण सिंह चौहान, प्रिंसिपल DAV पांडे, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, राजू नायक सहित निगम एमआईसी, पार्षद जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विदित हो कि चिरमिरी के बरतूंगा में माइंस का संचालन सालों से चल रहा है और इसी माइंस में उत्खनन के दौरान ब्लास्टिंग, आग लगने से गैस रिसाव और भूस्खलन जैसी समस्याओं को लेकर लगातार स्थानीय विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पास शिकायत पहुंचती रही है जिसके परिपेक्ष्य में मंत्री जी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम और राजस्व की बैठक हुई और निर्णय के बाद बच्चों के सुरक्षित शिक्षा और भविष्य को देखते हुए एसईसीएल के नए भवन गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में शिफ्ट करना तय हुआ और आज भवन नए शिक्षा सत्र के लिए तैयार कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंत्री जी के आतिथ्य में शुभारभ किया गया, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन विवेकानंद भवन से हुआ। इस अवसर पर एसईडीएल के मुख्य महाप्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि DAV विद्यालय एक ऐसी शिक्षण संस्था है जहां सु शिक्षा और संस्कृति पर जोर दिया जाता है, शिक्षित होने के बाद यदि संस्कृति का संचार नहीं हो तो जीवन बेकार, व्यर्थ हो सकता है इसलिए मैं बार बार शिक्षा के साथ साथ टीचरों को संस्कृति का ज्ञान देने की बात कहता हु, उन्होंने एक पंक्ति में होनहार होय ….. वीर बलवाना के शाब्दिक अर्थ से उपस्थित जनों को समझाने का प्रयास किए, वही प्रिंसिपल DAV ने अमल करना सहस्त्र स्वीकार किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज कितना शुभ दिन है, लगता है मेघ चिरमिरी में ही उतर आया है, चिरमिरी की धरा इतनी पावन है एसा लगता है जैसे हम शिमला में बैठे है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आज AI का जमाना है, शिक्षा आज जीवन जीने के लिए अति आवश्यक हो चला है, शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने का माध्यम ही नहीं है अपितु वैज्ञानिक तरीके से खेती करना हो या व्यापार करना हो या और कुछ भी करने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। वैसे भी भारत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। दुनिया आज भारत के इसी शिक्षा का लोहा मान रहा है, शून्य का आविष्कार हमने किया, विश्व को कपड़ा पहनना हमने सिखाया है, अंग्रेज हो या मुगल, सभी ने देश को लूटा है, लेकिन इसके बावजूद भी हम 2047 में भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे है और ये तभी संभव है जब डाक्टर अपना काम करे, शिक्षक अपना काम करे, प्रशासन के अधिकारी अपना काम करे, कोई भी किसी से छोटा नहीं है हम सब सिर्फ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। समाज ने इन सभी कार्यों के संचालन का जो जिम्मा हमे सौंपा है उसे हम सभी को बड़ी ईमानदारी के साथ निभाना है तभी 2047 के लक्ष्य तक हम पहुंच पाएंगे, श्री जायसवाल ने अंत में कहा कि अभी प्री प्रायमरी विंग के चार कक्षाओं का नए भवन में विधिवत 7 जुलाई से पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा और भविष्य में सीनियर विंग को नया भवन बनने के बाद स्थानांतरित किया जाएगा जिसके बाद व्यवस्थाएं सुचारू रूप से और शिकायतें खत्म हो जाएगी जो जनहित की सालों पुरानी मांग रही है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने वन संरक्षण, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नवीन परिसर में वृक्षारोपण कर वनों से ही जीवन है को सार्थक किया।