छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

CM साय का ऐलान: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के बेटे को श्रद्धांजलि, सरकार देगी लाखो की सहायता राशि…

रायपुर. पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के दिनेश मिरानिया के परिवार को साय सरकार ने 20 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, दिनेश मिरानिया की हत्या अत्यंत पीड़ादायक है. यह अपूरणीय क्षति है. सीएम ने कहा, राज्य सरकार स्व. दिनेश मिरानिया के शोकाकुल परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता देगी. पूरा प्रदेश इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है. जिन आतंकवादियों ने इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है उन्हें सजा अवश्य मिलेगी.

बता दें कि दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे. वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला. पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की थी. शाह ने कहा था कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp