छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण
बलौदाबाजार। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया गया। भावना गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2014 बैच के अधिकारी हैं तथा इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर सरगुजा बेमेतरा एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही के पद पर पदस्थ रही हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। उनके द्वारा बेसिक पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने अपराधों की रोकथाम एवं निराकरण करने की दिशा में त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया। भावना गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह हेमसागर सिदार एसडीओपी बलौदाबाजार निधि नाग एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू एसडीओपी कैंप कसडोल कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp