छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

सुशासन तिहार 2025

पहले दिन विशेष शिविर में 104 बच्चों का हुआ आधार पंजीयन

 

50 ग्राम पंचायतों में 3 दिन चलेगा विशेष शिविर

बलौदाबाजार। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में हितग्राहियों के लिए आधार पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। 19 अप्रैल को आयोजित शिविर में कुल 104 बच्चो का नए आधार कार्ड हेतु पंजीयन किया गया वही 187 हितग्राहियो ने आधार कार्ड में अपडेट कराये है। इस विशेष शिविर आयोजन से नये आधार पंजीयन व आधार अपडेशन कराने में ग्रामीणों को साहूलियत हो रही है और उनकी समस्या का समाधान भी हो रहा है।

बताया गया कि विशेष शिविर 19 अप्रैल से प्रत्येक विकासखंड के 10 -10 कुल 50 ग्राम पंचायतो में 3 दिन शिविर लागए जाएंगे। इस शिविर में आधार पंजीयन, अपडेशन व त्रुटि सुधार की कार्यवाही की जा रही है। विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत भवानीपुर शिविर में दीक्षा ढीढी, खुशांस साहु, भुनेश्वर साहु सहित 7 लोगों का नया आधार पंजीयन हुआ वहीं सुनील कुमार, रानी बघेल और निर्मला यादव ने आधार अपडेट कराया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp