छत्तीसगढ़राज्य

वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक गोविन्दलाल वोरा की स्मृति में लाइब्रेरी का शुभारंभ

रायपुर

देश के वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक गोविन्दलाल वोरा की स्मृति में आज शाम 5 बजे प्रेस क्लब परिसर में गोविन्दलाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल की विशेष उपस्थिति में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे. अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे. जबकि भोपाल, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने बताया कि स्व. गोविन्दलाल वोरा की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाए रखने लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है. यह लाइब्रेरी युवा पीढ़ी को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करेगी.

प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष रहे, गोविन्दलाल वोरा का पूरा जीवन शिक्षा, समाज और पत्रकारिता को समर्पित रहा है. वे समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों के लिए आदर्श रहे हैं. ऐसे में उनके नाम से बनी यह लाइब्रेरी आज के युवा पत्रकारों को एक आदर्श पत्रकार बनने की प्रेरणा देती रहेगी.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp