छत्तीसगढ़राज्य

CRPF कांस्टेबल ने कैंप में की आत्महत्या, बैरक में शव मिलने से मचा हड़कंप

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर आई है. यहां एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने कैंप में आत्महत्या कर ली. मृतक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला भरनी सीआरपीएफ कैंप से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जवान का शव बैरक में लटका मिला, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मृतक असम का रहने वाला था. आत्महत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में जवान के आत्महत्या करने की वजह अज्ञात बताई जा रही है. साथ ही जवान के पास एक कागज मिला है लेकिन उसमें मौत की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। 

कब लगाई फांसी?

मृतक जवान की पहचान गगन पाठक (46) के रूप में हुई है. यह घटना रविवार को हुई…जब कैंप में मौजूद अन्य जवान गिनती के लिए बाहर गए हुए थे. गगन पाठक ने किसी बहाने से बैरक में ही रुकने का फैसला किया. जब साथी जवान वापस लौटे तो बैरक का दरवाजा अंदर से बंद मिला. खिड़की से झांकने पर पता चला कि उसने फांसी लगा ली है. घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशिक्षु आईपीएस निमितेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्या लिखा था कागज में?

जवान की जेब से एक पत्र मिला है जो उसकी पत्नी को संबोधित है। पत्र में लिखा है, "खुश रहो और बच्चों का ख्याल रखना।" हालांकि, आत्महत्या का कारण नहीं बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, जवान कुछ आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था, लेकिन इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले पर आगे कुछ कहा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp