मध्यप्रदेशराज्य

अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे भाजपा विधायक, जवाब देना हो रहा कठिन

भोपाल। राज्य विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नगरीय विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा। उन्होंने कहा, नगर पालिका नर्मदापुरम में एक जांच के दौरान यह सामने आया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित 2.5 लाख रुपये की जगह, लगभग 30 हितग्राहियों को 3 लाख से लेकर 8 लाख रुपये तक की राशि दी गई है। क्या यह राशि जारी करना नियमों के अनुरूप था? यदि नहीं, तो इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है? विजयवर्गीय ने जवाब दिया कहा कि अपर संचालक नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी ने इस मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में 45 हितग्राहियों को निर्धारित राशि से अधिक भुगतान किया गया था। इस मामले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, और 2 महीने के भीतर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिंहस्थ को लेकर सवाल
सतीश मालवीय ने उज्जैन के मास्टर प्लान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ वाले क्षेत्र में मास्टर प्लान में बदलाव की बात सामने आई है, इसमें सुधार किया जाए। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि चर्चा कर तथ्यों के आधार पर जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp