मध्यप्रदेशराज्य

इस साल नहीं होगा मांडू फेस्टिवल और हनुवंतिया जल महोत्सव

पर्यटन विभाग की लापरवाही से कई जिलों के महोत्सव रुके…

भोपाल । पर्यटकों को नया अनुभव देने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड कई स्थानों पर साल के आखिर में एक फेस्टिवल करवाता है। इस साल ये फेस्टिवल गांधीसागर और चंदेरी में तो चल रहे हैं, लेकिन हर साल आयोजित होने वाला हनुवंतिया जल महोत्सव और मांडू फेस्टिवल इस साल अब नहीं होगा।

सात साल में पहली बार रोक लगी… तामिया और ओरछा के फेस्टिवल भी रुके
बीते दिनों मांडू, हनुवंतिया, ओरछा और तामिया के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने टेंडर निकाले थे, लेकिन विभागीय तैयारियों में देरी और कोई खास टेंडर न मिलने इस साल इन चार स्थानों पर फेस्टिवल नहीं होगा। मांडू में फेस्टिवल न होने का ये लगातार दूसरा साल है, तो हनुवंतिया में बीते 7 साल में ये पहला मौका होगा, जब जल महोत्सव नहीं होगा, जबकि पर्यटन विभाग का ये सबसे पहला फेस्टिवल था, जिसकी टेंट सिटी ने देश में एक अलग पहचान बनाई थी और फेस्टिवल के दौरान देश के कई राज्यों से कई पर्यटक यहां पहुंचते थे। यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हर साल परिवार सहित यहां टेंट सिटी का आनंद लेने हर साल पहुंचते रहे हैं। नवंबर से जनवरी तक फेस्टिवल के लिए सबसे बेहतर समय होता है, लेकिन अब दिसंबर आधे से ज्यादा बीत चुका है, इसलिए अब फेस्टिवल करवाना संभव भी नहीं है। हालांकि, मामले में अधिकारी कोई भी अधिकारिक बयान देने से बच रहे है। मांडू में भी बेहतर प्रतिसाद था, लेकिन पिछले साल की तरह अब इस साल भी यहां फेस्टिवल नहीं होगा।

गांधीसागर और चंदेरी में चल रहे फेस्टिवल
फिलहाल गांधीसागर और चंदेरी में ही फेस्टिवल हो रहे हैं, जो अब लगातार तीन महीने टेंट सिटी के साथ ही चलेंगे। यहां हर हफ्ते एक बड़ा और अलग आयोजन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए करवाया जा रहा है। इसमें म्यूजिक कंसर्ट के साथ ही हेरिटेज वॉक, डीजे नाइट जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी शामिल है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp